Chhaava: ‘छावा’ फिल्म के आखिर में विक्की कौशल को यातना दी जाती है। शूटिंग के दौरान विनीत कुमार के अंदर किस तरह से असल एहसास आए इसके बारे में उन्होंने बताया है।
अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लकबस्टर बनने वाली है। रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी तरह से फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की कौशल और विनीत कुमार को यातना दी जाती है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है। विनीत ने कवि कैलाश का किरदार अदा किया है।
विक्की कौशल के करीब हैं विनीत
फिल्म के आखिर में फिलमाए गए भावुक सीन के बारे में विनीत ने बताया कि वह मेरे लिए बहुत अजीब था। इसमें विक्की के कैरेक्टर को औरंगजेब के लोगों ने यातनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में असल एहसास इसलिए आए क्योंकि उनका विक्की के साथ बहुत अच्छा बॉण्ड है। विनीत ने डिजिटल कमेंट्री को बताया है कि ‘हम उस सीन का बहुत देर से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसे बाद में शूट किया गया। जब हम शूट कर रहे तब इससे हमें काफी उम्मीदें थीं। विक्की को लेकर मेरे अंदर सॉफ्ट कॉर्नर है क्योंकि हमने गैंग्स ऑफ वासेपुर में साथ में काम किया है।’
भाई को छील डाला
अपने कैरेक्टर में गहरे उतरने के बारे में विनीत ने बताया कि ‘सीन के शुरू होने से पहले मैंने विक्की की तरफ देखा और ये महसूस किया कि जिसके लिए मैं अपना सब कुछ कुर्बान कर सकता था, उस भाई को उन लोगों ने छील डाला है। मेरे अंदर ये एहसास थे कि उन्होंने मेरे भाई को यातना दी लेकिन हम लोग उनके सामने नहीं झुकेंगे, क्योंकि संभाजी महाराज को ये फख्र है कि औरंगजेब उनके साथ चाहे जो कुछ करे लेकिन वह उनकी आत्मा को नहीं तोड़ सकता। इस सोच के 5 सेकेंडे के बाद मैं कैरेक्टर में गया। वह सीन रातभर शूट होता रहा।’
फिल्म के बारे में
फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्षमण उतेकर ने किया है। इसके निर्माता दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणआ और अक्षय खन्ना ने अदाकारी की है। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।